मुंबई। महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये साफ़ कर दिया है कि आईपीएल के कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा और टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। गांगुली ने कहा कि लॉकडाउन से हमें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि हमने वहां मैच का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति ले ली है।’
मुंबई 10 मैचों की मेजबानी करने वाला है और उनमें से कुछ सप्ताहांत पर हैं, जिसमें पहला मैच भी शामिल है, जो शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना है।
मुंबई चरण 10 से 24 अप्रैल तक होगा और इस दौरान छह टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, पंजाब किंग्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं। आईपीएल की शुरूआत शुक्रवार को चेन्नई में हो रही है।