Uncategorized

सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, पूरी सक्रियता से किया जाए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की बढ़ती रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को अहम् निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जनपदवार स्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए। इन जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भेजते हुए कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था का सतत अनुश्रवण किया जाए। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर बल दिया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि जनपद लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी तथा गौतमबुद्ध नगर में उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इन जिलों में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित चिकित्साकर्मियों की तैनाती की जाए।

उन्होंने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को पूरी सक्रियता से किया जाए। कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं। लक्षित आयु वर्ग के अधिकतम लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को नियमित रूप से मॉनिटर करते हुए उनका हालचाल लिया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH