नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जबकि 685 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना फैलने के बाद अब तक ये पहली बार है जब एक दिन के अंदर इतने लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 1,29,28,574 पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,18,51,393 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 685 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,66,862 हो गई।
सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्धि देखी गई है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 9,10,319 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 59,258 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
685 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 322, पंजाब के 62, छत्तीसगढ के 53, केरल के 16, कर्नाटक के 35 और तमिलनाडु के 17, दिल्ली के 20, हरियाणा के 11, मध्य प्रदेश के 13 और यूपी के 40 लोग शामिल हैं।