NationalTop NewsUttar Pradesh

बंगाल में बोले सीएम योगी, श्री राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया, उसकी दुर्गति हुई है

कोलकाता। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधान सभा चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का माध्यम नहीं है। यह चुनाव, बंगाल के प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने के साथ-साथ ‘सोनार बांग्ला’ के सपने को साकार करने का भी एक अवसर है और इसमें बंगाल के हर तबके के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सीएम योगी ने कहा कि ममता दीदी, आपकी चिढ़ भाजपा से हो सकती है, हमसे हो सकती है लेकिन प्रभु श्री राम से क्यों? प्रभु श्री राम तो हम सबके आराध्य हैं, भारत के जन-जन की आस्था के केंद्र हैं। श्री राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया है उसकी दुर्गति हुई है और बंगाल के अंदर टीएमसी की दुर्गति तय है। मैं, ममता दीदी से यह कहना चाहता हूं कि यदि आप अपना गुस्सा बंगाल में 10 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार तथा टीएमसी की गुंडागर्दी पर उतारतीं तो बंगाल का हित भी होता और लोग आपको सम्मान भी देते। लेकिन आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब बंगाल की जनता टीएमसी से पूरी तरह से मुक्ति चाहती है।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा की बात करने पर ममता दीदी नाराज हो जाती हैं। मगर वर्तमान चुनाव ने दीदी को माँ चंडी का पाठ करने पर मजबूर कर दिया है।पश्चिम बंगाल में यदि BJP की सरकार होती तो टूरिज्म में दार्जिलिंग देश और दुनिया में शीर्ष स्थान पर आ गया होता।पश्चिम बंगाल में चाय बागानों के श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। श्रमिकों को न तो ढंग का मानदेय मिलता है और न ही जमीन का पट्टा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गोरखा समुदाय पर अत्याचार तो हुए ही, साथ ही चाय बागान के श्रमिकों का शोषण भी किया गया। आज इनके सामने अपने जीवन और आजीविका दोनों को बचाने की चुनौती है। भारतीय जनता पार्टी इनके जीवन और जीविका दोनों को बचाने के लिए काम करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी समस्या को उलझाने में नहीं बल्कि सुलझाने में विश्वास करती है और समस्या सुलझाने की दृष्टि से ही वर्तमान विधान सभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल की जनता के बीच आई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रति बंगालवासियों का सकारात्मक रुख स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH