HealthNationalTop News

देश में कोरोना वायरस मचा रहा तबाही, पिछले 24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की लहर देश में एक बार फिर से तेजी से फैल रही है। भारत में हर दिन कोविड-19 के नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में एक बार फिर कोरोना रिकॉर्ड केस सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन इस खतरनाक वायरस के 1.31 लाख नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले बुधवार को 1.26 से ज्यादा मामले सामने आए थे।

वहीं मंगलवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 1.15 लाख से ज्यादा दर्ज की गई थी।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 61,899 लोगों ने इस वायरस को मात दी। वहीं, बीते दिन वायरस 780 लोगों की मौत हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार चली गई है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस से 802 मरीजों की मौत हुई थी।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique