लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है।
उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछले दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि वे सभी जांच करा लें।’ अखिलेश यादव ने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में रहने की विनती भी की।
आपको बता दें कि अखिलेश ने रविवार को हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। बाद में नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल नरेंद्र गिरी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।