चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। कोरोना पॉजीटिव होने को लेकर उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि लक्ष्ण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। मेरा संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवा लें।
इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटाइन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।’
वहीँ, सुरजेवाला ने लिखा, ‘आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।’