City NewsUttar Pradesh

यूपी: झांसी में बिना मास्क पहने मरीज देख रहे डॉक्टर का 10 हजार का कटा चालान

झांसी। झांसी मरीज को देखते समय मास्क ना लगाने पर डॉक्टर का 10000 का चालान काट गया। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर का चालान काटा।

खबरों के अनुसार, पुलिस की एक टीम पुराने शहर के नरिया बाजार में मंगलवार शाम एक रूटीन चेकिंग पर थी, जहां उन्होंने एक डॉक्टर को एक छोटे से केबिन में कई मरीजों के साथ बैठा पाया।

क्लीनिक छोटा था और मरीज बिना मास्क पहने ही बैठे थे। एसओ कोतवाली देवेश कुमार शुक्ला ने डॉक्टर पर अधिकतम 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

एसओ ने कहा, “इससे पहले भी मैंने डॉक्टर को मास्क न पहनने के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी इसलिए उनका दस हजार रु का चालान काटा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH