नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 62 हजार 727 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 2,37,03,665 पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,97,34,823 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,120 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2,58,317 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 37,10,525 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 3,52,181 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
4120 नई मौतों में महाराष्ट्र के 816, पंजाब के 193, छत्तीसगढ के 153, केरल के 95, कर्नाटक के 516, तमिलनाडु के 293, दिल्ली के 300, हरियाणा के 165, मध्य प्रदेश के 84, यूपी के 326, पश्चिम बंगाल के 135 और आंध्र प्रदेश के 89 लोग शामिल हैं।
देश में अब तक कुल 258317 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 78007, पंजाब से 11111, छत्तीसगढ़ से 11094, केरल से 6053, कर्नाटक से 20368, तमिलनाडु से 16471, दिल्ली से 20310, हरियाणा से 6075, मध्य प्रदेश से 6679, उत्तर प्रदेश से 16369, पश्चिम बंगाल से 12728 और आंध्र प्रदेश से 8988 मौतें हुई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।