Top NewsUncategorizedUttar Pradesh

यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुःख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद विजय कश्यप का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

उधर सीएम योगी ने विजय कश्यप के निधन पर शोक जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री विजय कुमार कश्यप जी एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने सदैव अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। श्री कश्यप के निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है।’ मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

विजय कश्यप के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH