International

पाकिस्तानी सांसद की इमरान को सलाह, इजरायल पर गिरा दो परमाणु बम

इस्लामाबाद। पाकिस्‍तानी सांसद मौलाना चित्राली ने इमरान सरकार से कहा कि इजरायल के खिलाफ जिहाद एकमात्र उपाय है। उनके ऊपर परमाणु बम गिराना से हमें एक कदम पीछे नहीं हटना चाहिए।

चित्राली ने कहा, ‘हमने परमाणु बम क्‍या म्‍यूजियम में देखने के लिए बनाए हैं? अगर हम फलस्‍तीन और कश्‍मीर का स्‍वतंत्र नहीं करा सकते हैं तो हमें मिसाइल, परमाणु बम या विशाल सेना की कोई जरूरत नहीं है।’

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस संघर्ष में दोनों ओर से जान और माल का काफी नुक्सान हुआ है। यह तब है जब संयुक्त राष्ट्र इजरायल और फिलिस्तीन दोनों से ही शांति बनाए रखने की अपील कर युद्ध विराम के लिए लगातार कह रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH