नई दिल्ली। कोरोना काल में देश की स्थिति देखते हुए आईआईटी खड़गपुर ने प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस को टाल दिया है। बच्चों की सेहत को नजर में रखते हुए आईआईटी ने ये फैसला लिया है। ये परीक्षा 3 जुलाई को होनी थी।
अपनी जारी की हुई नोटिस में आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि देश के मौजूदा हालात को नज़र में रखते हुए 3 जुलाई शनिवार को होने वाले जेईई एडवांस परीक्षा को टाल दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही होगा।
जेईई एडवांस जेईई मेंस परीक्षा के बाद होता है और इसे पास करने के लिए मेंस निकालना आवश्यक होता है। आईआईटी में प्रवेश लेना आसान नहीं है। टॉप 20 परसेंटाइल में आने के बाद ही बच्चों को आईआईटी में प्रवेश मिलता है। महामारी के चलते आईआईटी ने बच्चों पर रहम दिखाया और एडमिशन में एलिजिबिल होने के लिए नंबरों में छूट दी है।