लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मेरठ निवासी सेना के कैप्टन श्रेयांश कश्यप के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री श्रेयांश कश्यप जी के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
बता दें कि श्रेयांश उत्तरी सिक्किम में 27 एमटीएन डिव में तैनात थे। अधिक ऊंचाई पर निगरानी के वक्त सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार की देर रात शहीद का पार्थिव शरीर उनके निवास पहुंचा तो सभी की आंखें नम हो गई। वहीं, जवान की शहादत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। उनके पीछे परिवार में मां सीमा सिंह, बड़ी बहन श्रृष्टी और छोटा भाई शिवांश हैं। श्रेयांस दो साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे।