बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का सुर्ख़ियों में आना एक आम बात हो गयी है। हर बात पर अपनी टिप्पड़ी देने के लिए कंगना खूब जानी जाती है। हाल ही में कंगना ने प्रियंका चोपड़ा को सरे आम सेक्युलर पपी कह दिया है और इतना ही नहीं उन्होंने आमिर और किरण के तलाक़ पर भी टिप्पड़ी करी है।
दरअसल, एक विदेशी मीडिया कंपनी ने भारत में अपने करेस्पॉन्डेंट नियुक्त करने के लिए की जॉब निकाली है। जिसके लिए मीडिया हाउस ने जो योग्यताओं में यह लिखा है कि पत्रकार भारतीय सरकार की आलोचना करने से न हिचके। इस बात को पढ़ते ही कंगना रनौत का पारा गरम हो गया और इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा है। कंगना ने प्रियंका पर आरोप लगाया है कि वो विदेश में काम पाने के लिए सेक्युलर होने का ड्रामा करने लगी हैं।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ‘यह केवल पत्रकारिता तक सीमित नहीं है। प्रियंका चोपड़ा एक समय देशभक्त होती थीं और अब वो सेक्युलर पपी बन गई हैं। मोदी की फैन से वो जिस तरह से उनकी क्रिटीक में तब्दील हुई हैं, वो साफ-साफ उनकी नफरत दर्शाती है। साफ है कि रोटी के लिए दुनिया नाचती है। अपने देश में फ्रीडम तो है, जो करना है करो।’
कंगना ने आमिर खान पर टिप्पड़ी करते हुए लिखा, “एक समय ऐसा आया जहां ज्यादातर पंजाबी परिवार अपने एक बेटे को हिंदू के तौर पर बड़ा करते थे, तो वहीं दूसरे बेटे को सिख के तौर पर। ये ट्रेंड कभी भी हिंदू-मुस्लिम और सिख-मुस्लिम में देखने को नहीं मिला होगा और न ही सिर्फ मुस्लिमों में। लेकिन आमिर खान सर के दूसरे तलाक के बाद मैं ये सोचती हूं कि आखिर इंटरफेथ मैरिज में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों एक औरत हिंदू बनकर नहीं रह सकती है…बदलते समय के साथ हमे भी बदलना चाहिए, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है।’