बजाज ऑटो ने मार्च 2020 में Dominar 250 पावर क्रूजर बाइक को लांच किया था जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपये रखी थी। पिछले एक सालों में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 4 बार इजाफा किया था जिसके बाद इसकी कीमत 1,70,976 लाख रुपये हो गई थी। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 16,800 रुपये की कटौती कर दी है जिसके चलते अब ग्राहक इस बाइक को सस्ते में खरीद सकते हैं।
बजाज ऑटो की वेबसाइट पर Dominar 250 को 1,54,176 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की कटौती की है जिससे इसकी सेल में इजाफा भी हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने Dominar 400 के दाम में बढ़ोतरी करते हुए इसकी कीमत अब 2,11,572 रुपये तय की है, जो कि पहले 2,03,017 रुपये (एक्स शो-रूम, दिल्ली) थी।
बजाज के इस पहल से इस प्राइस सेगमेंट में पेश होने वाली अन्य बाइक्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है क्योंकि यमाहा ने भी हाल ही में अपने FZ25 250cc naked streetfighter की कीमत में कटौती की थी और इसकी कीमत Pulsar NS200 से कम हो गई थी। यमाहा ने कुछ दिनों पहले FZ 25 और FZS 25 बाइक में क्रमशः 18,800 और 19,300 रुपये की कटौती की है। अब इस बाइक की कीमत क्रमशः 1.35 लाख और 1.39 लाख रुपये हो गई है।