Entertainment

नीतू कपूर ने मनाया अपना 63rd बर्थडे, इस मौके पर जानिए इनकी कुछ ख़ास बातें

credits: Google

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकार नीतू कपूर आज 8 जुलाई को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। 70 और 80 के दशक की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस में नीतू सिंह का भी नाम आता है और उनका जन्म आज के दिन साल 1958 को दिल्ली में हुआ। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर जानेंगे उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही और अनसुनी बातें।

आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नीतू ‘सोनिया सिंह’ के नाम जानी जाती थीं। जी हां! नीतू का असली नाम ‘सोनिया सिंह’ है लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम नीतू सिंह हो गया और बाद में अभिनेता ऋषि कपूर की वाइफ बनने के बाद वह नीतू कपूर बन गईं। नीतू बहुत छोटी उम्र से एक्टिंग कर रह हैं क्योंकि उन्हें बचपन से एक्टिंग में शौक रहा है। 60 के दशक में उन्होंने ‘दो कलियां’, ‘पवित्र पापी’ और ‘वारिस’ जैसी फिल्में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और उन दिनों इनका स्क्रीन नेम ‘बेबी नीतू’ या ‘बेबी सोनिया’ हुआ करता था। नीतू ने मशहूर अभिनेत्री बैजन्तीमाल की ही स्टूडेंट थी और उन्हीं से ही से डांस सीखा।

नीतू ने फिल्म ‘रिक्शावाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में नीतू के ऑपोजिट रोल में रणधीर कपूर थे। हालांकि यह फिल्म फ्लॉफ साबित हुई। बता दें कि कई रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि 1966 में आईं ‘सूरज’ फिल्म से नीतू बॉलीवुड में कदम रखा। नीतू ने दस लाख’, ‘वारिस’ और ‘पवित्र पापी’ ‘खेल-खेल में’, ‘कभी कभी’, ‘धरम वीर’, ‘दीवार’, ‘जब तक है जान ‘, ‘दूसरा आदमी’, ‘अमर अकबर और एंथोनी’ , ‘अनजाने में’, धन दौलत’, ‘बेशरम’, ‘दो दूनी चार’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर किया।

=>
=>
loading...