EntertainmentSportsUncategorized

केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर आहान शेट्टी के साथ शेयर की फोटो, फैन्स बोले- जीजा साले साथ साथ

credits: google

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी इन दिनों काफी चर्चे में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ही एक दूसरे के पोस्ट पर अक्सर कमेंट करते रहते हैं । खबरों के अनुसार राहुल और आथिया एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे हैं और इन दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह आथिया शेट्टी के भाई आहान शेट्टी के साथ इंग्लैंड की गलियों में घूमते आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की यह फोटो जमकर वायरल हो रही है और फैन्स इस तस्वीर को लेकर जमकर मजे ले रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘साथ में साले सहाब’ वहीं, कई फैन ने कमेंट करके केएल राहुल और आहान को जीजा और साला भी बताया। शुभमन गिल के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद केएल राहुल को टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हालांकि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में राहुल काफी अच्छी लय में मौजूद हैं।

टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर इन दिनों खींचतान चल रही है। दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट गिल के टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड बुलाना चाहता है, लेकिन सिलेक्टर्स का कहना है कि शुभमन गिल को रिप्लेस करने के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल इंग्लैंड में पहले से मौजूद हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।

=>
=>
loading...