Uttar Pradesh

यूपी में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के महज 25 मामले, वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,38,888 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,59,89,652 सैम्पल की जांच की गयी है तथा आरटीपीसीआर के लिए 1,03,880 सैम्पल भेजे गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 42 लोग तथा अब तक 16,85,091 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 646 एक्टिव मामले हैं तथा 426 लोग होम आइसोलेशन में है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 4,84,43,142 डोजें लगायी गयी हैं। विगत जून में 01 करोड़ से अधिक व जुलाई माह में 1,71,41,972 डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 26 से 31 जुलाई की अल्प अवधि में ही 02,46,078 नए लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गये है। इसके साथ-साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना भी चल रही है। सभी पात्र लोगों को इस योजना के माध्यम से बीमार होने की स्थिति में रूपये 05 लाख तक का निशुल्क इलाज होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH