नई दिल्ली। काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है। जी हाँ आप सब समझ गये होंगे, ‘हम बचपन का प्यार’ गाने की ही बात कर रहे हैं। इस गाने को एक दस साल के छोटे बच्चे सहदेव ने गाया है जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
हाल ही में इस बच्चे ‘सहदेव’ को लेकर बॉलीवुड रैपर बादशाह ने नए तरीके से गाना फिल्माया है जिसे अब तक सोशल मीडिया मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन कुछ दिनों से इस बच्चे की तस्वीर वाइरल जो रही है जिसमें वो एक कार के साथ नज़र आ रहा है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ज़ोरो से चर्चा शुरू हो गई थी की इस बच्चे को ‘एमजी मोटर्स’ ने तोहफे में कार दिया है। लेकिन ज़ोरों का झटका तब लगा जब इस बात की पुष्टि हुई की तस्वीर में जो दिख रहा है उसका मतलब वो नहीं जो सोशल मीडिया यूज़र्स समझ रहे हैं।
दरअसल तस्वीर में दिख रहा है कि ‘एमजी मोटर्स’ ने उस बच्चे को तोहफे में कार दी है लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है। जानकारी के मुताबिक सच्चाई सामने आने पर पता चला कि ये खबर फ़र्ज़ी है। एमजी मोटर्स’ ने सहदेव के हाथ से एक ग्राहक को कार की चाबी दिलवाई थी जिसकी तस्वीर वायरल हुई थी। बता दें कि कुछ वेबसाइट ने ये फ़र्ज़ी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई थी।