तालिबान ने अपने हथियारों के दम पर अफगानिस्तान पर दोबारा कब्जा जमा लिया है। खूंखार तालिबान लड़ाकों के पास अत्याधुनिक टैंक से लेकर ड्रोन तक सबकुछ है। अमेरिका के छोड़े हुए हथियार भी अब इन्हीं तालिबानियों के कब्जे में है। आइए आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानियों के पास किस तरह के हथियार हैं? ये उन्हें कहां से मिले? ये हथियार कितने घातक हैं?
तालिबान का सोशल मीडिया अकाउंट्स तालिबान लड़ाकों के हथियारों के जखीरे को जब्त करने के वीडियो से भरा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानियों ने छोटी दूरी के 13 मोर्टार, 122-मिलीमीटर डी -30 के 17 हॉवित्जर जैसे घातक हथियारों पर कब्जा कर लिया है। जून के महीने में तालिबान ने दर्जनों बख्तरबंद वाहनों और 700 ट्रकों पर कब्जा कर लिया था।
तालिबान के पास पहले कांम्बैट एयरक्राफ्ट नहीं था, लेकिन अब उसके पास सुपर टुकानो अटैक एयरक्राफ्ट है। इसी तरह अब उनके पास एम आई-17 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है, एम आई-24 अटैक हेलिकॉप्टर है। असॉल्ट राइफल में पहले तालिबान के पास क्लाशनिकोव राइफल था। अब एम-16 और एम4 ए1 राइफल्स भी हैं। आर पी के लाइट मशीन गन के साथ-साथ एम2 40 मशीन गन भी है।