लखनऊ। शारदीय नवरात्रि की नवमी आज यानी गुरूवार को पूरे देश में मनाई जा रही है। ये नवरात्रि पूजा का आखिरी दिन होता है। कन्या पूजन के साथ आज लोग व्रत का समापन कर रहे हैं।
इस दिन मां दुर्गा की षोडशोपचार पूजा करने के बाद हवन किया जाता है। नवरात्रि की महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महानवी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि मां सिद्धिदात्री से प्रार्थना है कि हम सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों और प्रत्येक प्रदेशवासी सदैव स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री आज से गोरखपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वो मंदिर में कन्या पूजन करेंगे।
इसके बाद सीएम गोरक्षपीठाधीश्वर मां भगवती की प्रतीक स्वरूप नौ कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन करेंगे। फिर सीएम कन्याओं को अपने हाथ से खाना भी खिलाएंगे।