Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

ट्रूकॉलर के ये फीचर से अंजान होगें आप, जानिए पूरी ख़बर

लखनऊः आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे निकल चुकी है। दुनिया में ऐसे-ऐसे एप्लीकेशन आ गए हैं, जिन्होंने लोगों की जिंदगी को बेहद ही आसान बना दिया है। फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे, तो जाहिर है इनके फायदों के बारे में भी आप जानते ही होंगे। ऐसा ही एक शानदार एप है ट्र्रूकॉलर (Truecaller)। इसका भी इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं। यह एप फ्रॉड कॉल और मैसेज से बचाने में सहायक है।

एक समय था जब आपके मोबाइल पर कहीं से कॉल आता था, तो आपको पता भी नहीं चलता था कि किसका फोन है, लेकिन अब मोबाइल की घंटी बजते ही हमें पता चल जाता है कि कौन कॉल कर रहा है और इसे आसान बनाया है ट्र्रूकॉलर ने। ट्र्रूकॉलर में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो बहुत काम के हैं।

अगर आपके पास ट्र्रूकॉलर एप है तो उसके कॉलर आईडी फीचर से आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि जो कॉल आपके पास आ रहा है, वह आपके किसी जानकार का है, टेलीमार्केटिंग कंपनी की कॉल है या स्पैम कॉल है।

ट्र्रूकॉलर एप स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है, ताकि आपको फर्जी कॉल्स और अनचाही कॉल्स से छुटकारा मिल सके। इसके अलावा ट्र्रूकॉलर पर आपको चैटिंग, एसएमएस और कॉल करने की सुविधा भी मिलती है।

ट्र्रूकॉलर एप पर ऑर्गनाइज्ड और स्पैम फ्री इनबॉक्स की सुविधा भी मिलती है। इस एप पर आप अपने मैसेजेस को निजी, महत्वपूर्ण और स्पैम कैटेगरी में भी बांट सकते हैं। इसके अलावा ट्र्रूकॉलर पर एक और जो सबसे खास सुविधा मिलती है, वो ये कि एप पर जाकर किसी भी नंबर को सर्च करके पता कर सकते हैं कि वह नंबर आखिर किसका है।

ट्र्रूकॉलर फोन कॉल को रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देता है। अगर आप किसी जरूर फोन कॉल को रिकॉर्ड करके रखना चाहते हैं तो इस एप का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर आपके बहुत काम आ सकता है।

 

=>
=>
loading...