दिल्लीः शाओमी इंडिया के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी कंपनी शाओमी ने पिछले तीन साल में 70 लाख से अधिक स्मार्ट टीवी बेच दिए हैं। शाओमी का पहला स्मार्ट टीवी 2018 में लॉन्च हुआ था और उसके बाद से 7 मिलियन यानी करीब 70 लाख टीबी की बिक्री हो गई है। शाओमी ने हाल ही में रेडमी ब्रांड के तहत स्मार्ट टीवी पेश की है। कंपनी के दावे के मुताबिक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग Redmi Smart TV X 50 इंच, Mi TV 4A 32 इंच और Mi TV 5X 43 इंच की है।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए, शाओमी इंडिया के स्मार्ट टीवी कैटेगरी लीड ईश्वर नीलकांतन ने कहा, ‘स्मार्ट टीवी व्यवसाय का मार्केट 2018 से 2021 तक दोगुना हो गया है और इसमें हम अपनी भूमिका पर गर्व करते हैं। भारतीय ग्राहकों की ओर से हमें तो प्यार मिला है उससे हम बहुत खुश हैं और हम बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखेंगे। आने वाले समय में हम नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ टीवी पेश करेंगे, ताकि यूजर्स का अनुभव भी दोगुना हो।’
Xiaomi इंडिया की ओर अब लगातार 4के टीवी पेश किए जा रेह हैं। भारतीय बाजार में पहले सिर्फ एमआई के टीवी बिकते थे लेकिन अब रेडमी स्मार्ट टीवी भी बाजार में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में शाओमी के सिर्फ स्मार्ट टीवी ही मौजूद हैं। कंपनी का मकसद भी नॉन-स्मार्ट यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर ले जाना है।
अभी पिछले महीने ही रेडमी इंडिया ने अपनी रेडमी सीरीज के तहत टीवी के दो नए मॉडल भारतीय बाजार में पेश किए हैं जिनमें 32 इंच और 43 इंच के मॉडल शामिल हैं। इन दोनों रेडमी टीवी को ऑल राउंड स्मार्ट इंटरटेनमेंट एक्सपेरियंस के लिए पेश किया गया है। रेडमी के इन टीवी में DTS वर्चुअल एक्स, एंड्रॉयड टीवी 11, डुअल बैंड वाई-फाई, ऑटो लो लैटेसी मोड, पैचवॉल 4, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi के इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।