लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। यहां मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के चट्टी पर बेकाबू ट्रक एक झोपड़ी में घुस गया, जिसमें छह लोगों की जान चली गई।
वहीं, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला गया. इस दौरान दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस के अनुसार हालांकि, अब तक ट्रक के बेकाबू होने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
उधर, सीएम योगी ने गाजीपुर में हुई इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।