Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

Apple कंपनी भारत में शुरु करने जा रही है iPhone 13 का ट्रायल प्रोडक्शन, अन्य देशों में भी होगी बिक्री

लखनऊः Apple ने भारत में iPhone 13 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आईफोन 13 सीरीज का कमर्शियल प्रोडक्शन भी भारत में शुरू होगा। भारत में बने आईफोन 13 की बिक्री भारत के अलावा अन्य देशों में होगी। फोन के निर्यात का काम फरवरी 2022 में शुरू होगा, हालांकि इस रिपोर्ट पर अभी तक एपल या भारत में आईफोन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी Foxconn ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल का लक्ष्य सभी फोन को भारत में ही तैयार करने और निर्यात करने का है। फिलहाल आईफोन 13 मॉडल का 20-30 फीसदी ही भारत से निर्यात होता है। चिप की कमी का भी एपल ने इंतजाम किया है। कहा जा रहा है कि एपल ने अपनी जरूरत के हिसाब से चिप को स्टॉक कर लिया है।

फिलहाल iPhone 11 और 12 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। iPhone 11 और iPhone 12 का प्रोडक्शन भारत में Foxconn के प्लांट में होता है। iPhone SE का भी प्रोडक्शन भी भारत में विस्ट्रोन कर रही है।

iPhone 13 सीरीज को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था। महज दो महीने में आईफोन 13 की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max मॉडल को पीछे छोड़ दिया है। इसी वजह से एपल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max का प्रोडक्शन भारत में नहीं करना चाह रही है।

 

=>
=>
loading...