Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

Realme GT सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme GT 2 होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

लखनऊः Realme GT 2 सीरीज की लॉन्चिंग आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गई है। Realme GT 2 सीरीज की लॉन्चिंग 4 जनवरी को चीन में होगी। Realme GT 2 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही रियलमी ने कहा था कि Realme GT 2 स्मार्टफोन इंडस्ट्री का अब तक का सबसे खास फोन होगा।

Realme GT 2 सीरीज को शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा और कुछ फ्लैगशिप फीचर  के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro फोन लॉन्च होंगे रियलमी ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि Realme GT 2 सीरीज 4 जनवरी 2022 को चीन में सुबह 11.30 बजे लॉन्च होगी, हालांकि फोन के भारत में आने की कोई खबर नहीं दी गई है।

Realme अपनी इस सीरीज के फोन के सात अल्ट्रा वाइड एंगल दे सकती है जिसकी फील्ड ऑफ व्यू 150 डिग्री होगा। इसके अलावा कैमरे के साथ fisheye मोड भी मिल सकता है। Realme GT 2 Pro को Antenna Array Matrix सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है जो कि दुनिया का पहला अल्ट्रा वाइड बैंड हाइपर स्मार्ट एंटीना स्विचिंग सिस्टम होगा। इसमें 12 एंटीना होंगे।

इसके अलावा Realme GT 2 Pro में वाई-फाई इनहैंसर और 360 डिग्री NFC सपोर्ट होगा। Realme GT 2 Pro को कंपनी ने जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर डिजाइन किया है। इससे पहले मास्टर एडिशन को भी इन्होंने ही डिजाइन किया था।

 

=>
=>
loading...