Science & Tech.technical newsTop News

भारतीय कंपनी Micromax ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Micromax In Note 2, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

लखनऊः घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Micromax In Note 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Micromax In Note 2 के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Micromax In Note 2 के साथ पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। माइक्रोमैक्स के इस नए फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है। फोन को दो कल में पेश किया गया है जिसके साथ मेटल फिनिश है। Micromax In Note 2 का मुकाबला Samsung Galaxy M21 2021 Edition, Motorola Moto G31 और Realme 8i जैसे स्मार्टफोन से होगा।

Micromax In Note 2 की कीमत

Micromax In Note 2 की शुरुआती कीमत 13,490 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को ब्लैक और ब्राउन कलर में 30 जनवरी को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Micromax In Note 2 को 12,490 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

Micromax In Note 2 की स्पेसिफिकेशन

Micromax In Note 2 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 550 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी  की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Micromax In Note 2 का कैमरा

माइक्रोमैक्स के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Micromax In Note 2 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Micromax In Note 2 की बैटरी

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 25 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी फुल हो जाएगी।
=>
=>
loading...