लखनऊः जियो ने साल 2021 में अपना पहला 4जी फोन पेश किया है जिसे जियो फोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) के नाम से बाजार में पेश किया गया है। जियो फोन नेक्स्ट को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है। अब खबर है कि जियो जल्द ही 5जी फोन पेश करेगा। Jio Phone 5G फोन पर काम चल रहा है। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Jio Phone 5G भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन होगा।
10 हजार रुपये के करीब होगी कीमत
स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर का मिल सकता है सपोर्ट
32 जीबी की स्टोरेज से लैस होगा फोन
फोन में मिलेगा डुअल रियर कैमरा
=>
=>
loading...