लखनऊः Facebook के पैरेंट कंपनी Meta ने कहा है कि उसे 18 साल में पहली बार बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मेटा की ओर से कहा गया है कि उसके यूजर्स की संख्या लगातार कम हो रही है जिसकी वजह से उसके एड बिजनेस में घाटा हो रहा है। मेटा की ओर से जारी इस बयान के बाद कंपनी के शेयर 22 फीसदी तक लुढ़क गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के मुनाफे में 10.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77,106 करोड़ तक कम हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाही में हर रोज 10 लाख डेली एक्टिव यूजर्स कम हुए हैं जिसके कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। मेटा के इस बयान के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई है।
पिछली तिमाही से कंपनी को 1.95 बिलियन डेली एक्टिव यूजर्स की उम्मीद थी लेकिन यह संख्या 1.93 बिलियन पर रुक गई है। मेटा ने अपने पूर्वानुमानों के मुताबिक 33.67 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,52,051 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथी तिमाही में मेटा को 10.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77,106 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी कम है।
मेटा ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि एपल की वजह से उसे लगातार नुकसान हो रहा है। दरअसल पिछले साल एपल ने प्राइवेसी फीचर जारी किया था जिसके आने के बाद कोई भी एप यूजर की इजाजत के बिना फोन का एक्सेस नहीं ले सकता। इस फीचर से आईफोन यूजर को अपने डाटा पर अधिक कंट्रोल मिलता है, ऐसे में फेसबुक उसे ट्रैक नहीं कर पाता जिसका नुकसान उसे विज्ञापन में होता है।