Science & Tech.technical newsTop News

इस तरह करें अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को बिना डिलीट किए हाइड, जानिए पूरी प्रक्रिया

लखनऊः आज विश्व भर में इंस्टाग्राम का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया को एक नया आयाम दिया है। इंस्टाग्राम के अनोखे फीचर्स और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होने के कारण यूजर इसकी तरफ खिंचे चले आते हैं। यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए इंस्टाग्राम पर समय समय पर नए फीचर्स आते रहते हैं। वहीं बीते कुछ सालों में प्राइवेसी को लेकर जो नई चर्चा दुनिया भर में उठी है। उसको लेकर कई यूजर्स अपनी प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी के प्रति काफी संवेदनशील हो गए हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको इंस्टाग्राम के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को बिना डिलीट किए उसे दूसरे लोगों से हाइड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के इस खास फीचर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कैसे आप अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर हाइड कर सकते हैं?
  • अपनी पोस्ट को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर आना है।
  • नेक्स्ट स्टेप पर उस पोस्ट को सेलेक्ट करें, जिसे आप हाइड करना चाहते हैं।
  • पोस्ट को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसके ऊपर थ्री डॉट का मैन्यू बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करते ही आर्काइव का ऑप्शन शो होगा।
  • अब आपको आर्काइव के विकल्प का चयन करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी पोस्ट आर्काइव सेक्शन में चली जाएगी।
  • पोस्ट अर्काइव सेक्शन में जाने के बाद आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति पोस्ट को देख नहीं पाएगा।
=>
=>
loading...