Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

30,000 रुपये से कम कीमत पर ये हैं अबतक के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए कौन सा स्मार्टफोन होगा आपके लिए सहीं

लखनऊः आजकल लोग स्मार्टफोन के लिए भी एक लाख रुपये तक खर्च करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत ही कम है। वैसे भी अब कम कीमत के फोन में फ्लैगशिप डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स मिलने लगे हैं। आज 30 हजार रुपये की रेंज में भी आपको कई बड़े फोन मिल जाएंगे जो कि काफी मायनों में प्रीमियम फोन की बराबरी करते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम 30,000 रुपये की रेंज वाले कुछ स्मार्टफोन की बात करेंगे। आइए जानते हैं…
OnePlus Nord CE 2 5G
30 हजार रुपये की रेंज में इस फोन के बारे में आप सोच सकते हैं। OnePlus Nord CE 2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 173 ग्राम है। OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,99 रुपये है।
Realme 9 Pro+ 5G
Realme 9 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 मिलेगा। इसमें 6.4 इंच की फुल HD+ LCD सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 265 जीबी तक की स्टोरेज है। रियलमी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 है जिसका अपर्चर f1.8 है। Realme 9 Pro+ 5G में 4500mAh की बैटरी है जो 60W Dart चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme 9 Pro+ 5G से आप हार्ट रेट भी चेक  कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई लेवल भी मिलेंगे।

Oppo Reno 7 5G
Oppo Reno 7 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo Reno 7 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर मिलेगा।। Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,999 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की है। इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

Xiaomi 11i 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128  जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128  जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। Xiaomi 11i 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें डुअल स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट है। इसमें 5160mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। Xiaomi 11i 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 सेंसर है जिसका अपर्टर f/1.89 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x  रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
=>
=>
loading...