लखनऊः अमेजन पर एक बार फिर से Amazon Fab Phones Fest और Fab TV Fest सेल का आयोजन हुआ है। अमेजन की इस सेल में स्मार्टफोन पर 40 फीसदी और स्मार्ट टीवी पर 55 फीसदी तक की छूट मिलेगी। अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी सेल का आयोजन किया गया है। फ्लिपकार्ट पर 12-16 मार्च तक बिग सेविंग डेज का आयोजन हुआ है, वहीं अमेजन की सेल 11-14 मार्च के बीच चलेगी। यदि आप टीवी खरीदने की तलाश में हैं तो अमेजन की इस सेल में OnePlus, Xiaomi, Redmi, Samsung, Tecno, Kodak, Oppo और Realme के टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं। HDFC बैंक और बैक ऑफ बड़ौदा के कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं अमेजन प्राइम मेंबर को 20,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।