Entertainmentमुख्य समाचार

केजीएफ-2 के साथ टकराने को तैयार शाहिद कपूर की जर्सी, कल आएगा नया ट्रेलर

लखनऊः  शाहिद कपूर की बहुप्रतिक्षित फिल्म जर्सी आखिरकार इस महीने 14 तारीक को सिनेमाखरों में रिलीज होने जा रही है। जानकारी मिली है कि फिल्म का नया ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर साझा कर ‘जर्सी’ के नए ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी है। बता दें कि 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर सोमवार को एक बजे जारी किया जाएगा।

ट्विटर पर शाहिद कपूर द्वारा साझा किए गए पोस्टर में फिल्म ‘जर्सी’ के हर किरदार की झलक देखने को मिल रही है।  न्यू पोस्टर में शाहिद एक लवर बॉय, एक बिंदास पिता से लेकर एक भावुक क्रिकेटर तक अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। इसे साझा करते हुए, शाहिद ने लिखा, “सोमवार दोपहर 1 बजे! जर्सी का नया ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। मृणाल और पंकज कपूर की विशेषता वाले पोस्टर को देखकर, प्रशंसक आगामी बैसाखी रिलीज के लिए उत्साहित हैं।

जर्सी का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी द्वारा किया गया है। अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी द्वारा निर्मित इस फिल्म के जरिए एक बार फिर हिंदी सिनेमा में तेलुगू फिल्म का जादू बिखरने की कोशिश की जा रही है। शाहिद और मृणाल अभिनीत यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इस फिल्म का क्लैश साउथ फिल्म केजीएफ-2 से होने जा रहा है। जिसकी वजह से फिल्म को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की शाहिद की जर्सी सिनेमाखरों में क्या रंग दिखाएगी और कैसे वो यश की फिल्म केजीएफ-2 से मुकाबला कर पाएंगी।

=>
=>
loading...