लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक कार्यक्रम में डांसर के डांस के साथ युवक द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक पिस्टल से लगातार दो राउंड फायरिंग कर रहा है. फायरिंग से पहले युवक नर्तकियों के डांस पर नोटों की बौछार करता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो 10 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सैनी कोतवाली इलाके के एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक पिस्टल से हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है। फायरिंग के दौरान कुछ नर्तकियां भी नृत्य कर रही हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर सैनी कोतवाली पुलिस को आदेश दिया गया है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए और यदि पिस्टल अवैध है तो अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाए।