International

पाकिस्तानी सांसद और चर्चित टीवी होस्‍ट आमिर लियाकत हुसैन की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सांसाद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन की मौत हो गई। वो 49 साल के थे। आमिर अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाए गए थे। उन्हें गंभीर हालत में निजीअस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जियो न्‍यूज के मुताबिक, आमिर को उनके घर में बेहोशी की हालत में पाया गया था। इसके बाद उन्‍हें बहुत गंभीर हालत में एक निजी अस्‍पताल में ले जाया गया। लियाकत को बीती रात से ही बेचैनी हो रही थी लेकिन उन्‍होंने अस्‍पताल जाने से इंकार कर दिया था। उनके कर्मचारी जावेद ने बताया कि सुबह आमिर के कमरे से चिल्‍लाने की आवाजें आ रही थीं। जब आमिर ने कोई जवाब नहीं दिया तो कर्मचारी दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुसे।

शुरुआती जांच में आमिर लियाकत की मौत में कोई साजिश नहीं नजर आ रही है। आमिर लियाकत के शव का पोस्‍टमार्टम किया जाएगा। उनकी मौत के बाद पाकिस्‍तान की संसद के सत्र को निलंबित कर दिया गया। लियाकत मार्च 2018 में पीटीआई में शामिल हुए थे। उन्‍होंने पाकिस्‍तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची से चुनाव जीता था। टीवी पर उनके शो बहुत लोकप्रिय थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH