लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 02 वर्ष पूर्व ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम को प्रारम्भ किया था, उस योजना के अंतर्गत भूजल जन-जागरूकता के उद्देश्य से 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह पूरे प्रदेश व देश के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण सप्ताह है। भूजल सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य जल संरक्षण की परंपरागत पद्धतियां को पुनर्जीवित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने भूगर्भीय जल (प्रबंधन और विनियमन) अधिनियम 2019 प्रख्यापित किया है। जिसमें ‘कैच द रेन’ अभियान को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम यूपी सरकार ने 2019 में प्रारम्भ किया था। इसी योजना के अंतर्गत प्रदेश में अमृत सरोवरों के निर्माण की कार्यवाही को लागू किया था। हम लोगों ने ग्रामीण, नगरीय आदि क्षेत्रों में अलग-अलग मॉडल खड़े किए। विशेषकर, बरसात की एक-एक बूंद के संरक्षण के लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया की गई। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की हर 500 मीटर की दूरी पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था तैयार हो रही है।
उन्होंने कहा कि अगर हम बरसात की एक-एक बूंद के जल का उपयोग करना प्रारम्भ करेंगे तो बड़े पैमाने पर खारे पानी की समस्या को दूर करने में सफलता प्राप्त होगी। इस ‘सप्ताह कार्यक्रम’ के लिए विभाग को बधाई व शुभकामनाएं।




