City NewsUttar Pradesh

हाथरस में डंपर ने खाना खा रहे 8 कांवड़ियों को रौंदा, 6 की मौत

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक ढाबे में खाना खा रहे आठ कांवड़ियों को डंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना शुक्रवार देर रात सवा दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला।

हाथरस ​​​​​​DM रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।हाथरस SP विकास कुमार वैद्य ने बताया कि हादसा सादाबाद – ग्वालियर रूट पर हुआ। यह रूट कांवड़ यात्रा का पारंपरिक रूट नहीं है। इस कारण इस रूट पर कांवड़ियों के लिए ट्रैफिक बंद नहीं किया जाता। पारंपरिक रूट पर कावड़ियों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए ट्रैफिक बंद किया जाता है। ग्वालियर के उटीला थाना प्रभारी अवधेश ने बताया कि मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH