लखनऊ। लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने वाले तुलसियानी बिल्डर के निदेशक अजय तुलसियानी को लखनऊ के महानगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं। कई दिनों से वो फरार चल रहा था। अजय तुलसियानी ने निवेशकों को फ्लैट देने का झांसा देते हुए करोड़ों रु की धोखाधड़ी की थी।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक अजय तुलसियानी के खिलाफ कानपुर निवासी जिम संचालक मनीष धवन ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने लोगों को सुशांत गोल्फ सिटी शहीद पथ के पास प्लासियो इम्पीरियल के नाम से अपार्टमेंट बनाए जाने के सपने दिखाए थे। अजय और उसके साथियों की लुभावनी स्कीम में फंस कर मनीष ने साल 2014 में करीब 37 लाख रु जमा किए थे। जिसके बाद उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया। मनीष ने जब अपार्टमेंट दिए जाने का दबाव बनाया तो उन्हें धमकी दी गई।
इसी तरह आरोपी अजय तुलसियानी ने गोल्फ व्यू प्रोजेक्ट शुरू कर वाराणसी निवासी लल्ला राम मौर्या से पांच करोड़ रुपये हड़पे हैं। डीसीपी के मुताबिक अजय तुलसियानी से पूछताछ की जा रही है।