मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दिवाली से पहले मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता ने जियो का 5जी लांच कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 18 महीनों में पूरे भारत में लोग जियो की 5जी सर्विस का लाभ लेने लगेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 45वें एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा। केवल जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है. जियो 5जी का कवरेज शानदार होगा साथ ही सबसे अफोर्डेबल होगा। उन्होंने बताया कि जियो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश 5जी के लिए करने जा रहा है।
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो के 421 मिलियन मोबाइल ग्राहक मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जियो ने सबसे मजबूत 4जी नेटवर्क स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि 3 में दो कस्टमर जियो फाइबर का चुनाव कर रहे हैं। फिक्स्ड ब्रांडबैंड में भारत अभी भी काफी पीछे है. उन्होंने कहा जियो भारत को फिक्स्ड ब्रांडबैंक के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार करेगा।