Sports

क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। एशिया कप में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने रिटायरमेंट की घोषणा की है। एशिया कप में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उनके बल्ले से 5 गेंदों में 4 रन ही निकले। जबकि इससे पहले मुशफिकुर रहीम ने अपने दम पर बांग्लादेश को कई मैच जिताए थे।

मुशफिकुर रहीम ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। मुशफिकुर ने टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ नवंबर 2006 में खेला था। इसके बाद उन्होंने अब तक 102 मैच खेले. इस दौरान मुशफिकुर ने 1500 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक लगाए है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है।

ट्विटर अकाउंट से संन्यास की घोषणा

मुशफिकुर रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि ” मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो फॉर्मेट में देश के लिए खेलने के उत्सुक हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH