National

राहुल गांधी बोले- पहले आटा 22 रु लीटर था, जमकर हुए ट्रोल

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान पर आज कांग्रेस की हल्लाबोल रैली में राहुल गांधी के बयान की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दूध, आटा, गैस सिलेंडर, सरसों के तेल और पेट्रोल डीजल की कीमत कई गुना बढ़ गई। इस दौरान आटा को लेकर उनकी जुबान ऐसी फिसली कि वे जमकर ट्रोल हो गए। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

दरअसल, राहुल गांधी आटे के कुछ साल पुराने दाम और आज के दाम की तुलना कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने किलो की बजाय लीटर बोल दिया। उन्होंने कहा कि पहले आटा 22 रुपये लीटर था और आज 40 रुपये लीटर बिक रहा है। बस देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हो गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH