City NewsRegionalTop News

तेलंगाना: होटल में आग से 8 की मौत, इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटने से हुआ हादसा

हैदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का शो रूम था। यहीं स्कूटर की बैटरी में चार्जिंग के वक्त आग लग गई। इसके ऊपर के चार मंज़िलों पर एक होटल चल रहा था। आग की वजह से 25-30 लोग ऊपर की मंज़िलों में फंस गए और आग की चपेट में आने से एक महिला समेत करीब 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि क़रीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हैदराबाद कमिश्नर ने बताया कि यहां कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी। स्थानीय लोग उनके बचाव के लिए आगे आए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि, अब आग को बुझा लिया गया है।

राज्य के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। फायर ब्रिगेड की टीमें लोगों को लॉज से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन भारी धुएं के चलते कुछ लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को लॉज से बचाया गया है। यह घटना कैसे हुई, इसकी हम जांच कर रहे हैं।’

गृह मंत्री महमूद अली ने बताया, ‘बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मालिक फरार हैं, लेकिन उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना होने के बाद पुलिस तुरंत उनके घर पर गई थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिले। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमें लगता है कि बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी जिसमें किसी वजह से ज्यादा लोड होने पर शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। लोगों की धुएं की वजह से जान गई। यहां जितने लॉज हैं उनकी जांच की जाएगी। इस बिल्डिंग में आग को लेकर सारी सुरक्षा ली गई थी।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH