Top NewsUttar Pradesh

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां को आया हार्ट अटैक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ICU में हैं जहां डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। आजम खां के करीबियों के मुताबिक उन्हें दो दिन पहले सोमवार को अचानक पसीना आया और सांस लेने में तकलीफ हुई थी।

आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने बताया कि सोमवार की रात में तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। वहां सर गंगाराम अस्पताल में उनके चैकअप हुए तो पता चला कि आजम खां को हार्ट अटैक हुआ था।

मंगलवार की सुबह में एंजियोग्राफी करायी गई जिसमें पता चला कि उनकी दिल की एक नस में ब्लॉकेज है। जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को आजम खां के दिल की एंजयोप्लास्टी कर एक स्टंट डाला है। अभी आजम खां डॉक्टरों की निगरानी में सीसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH