City NewsUttar Pradesh

गोंडा: पुलिस और जज की मौजूदगी में हत्यारे को सरेआम दी गई फांसी, देखने के लिए मौजूद थी सैकड़ों की भीड़

गोंडा। गोंडा जिले के करनैलगंज में ऐतिहासिक रामलीला मैदान में हत्यारे क़ो जज, पुलिस की मौजूदगी में सरेआम फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। दरअसल रामलीला मंचन के दौरान फांसी नाटक का मंचन भी होता है जिसे देखने के लिए दूरदराज जिलों से भी दर्शक आते हैं।

पूरा रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था। फांसी के नाटक का मंचन देखकर लोग हतप्रभ रह गए। जहां एक युवक को अदालत द्वारा हत्या का दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई जाती है और उस हत्यारे को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाता है।

इस नाटक की जीवंत प्रस्तुति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रामलीला मे सौदागर व्यापार करने आता है तभी एक लुटेर द्वारा उसके बेटे की हत्या कर दी जाती है। सौदागर राम लीला के कोतवाली अपनी रपट दर्ज करता है। उसके बाद डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करके रिपोर्ट प्रस्तुत करते है। राम-लीला के जज और वकीलों में बहस के पश्चात जज द्बारा फांसी की सजा सुनाई जाती है। जल्लाद द्वारा हत्यारे को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH