National

जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बैरक में मीटिंग करते नजर आए सत्येंद्र जैन, वीडियो आया सामने

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ‘आप’ सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार सत्येंद्र जैन की बैरक में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सामने सतेन्द्र जैन भी हैं। दोनों आपस में कुछ बातचीत करते हुए नजर आ रहे है।

उधर, जेल के अंदर वीआईपी सुविधाएं पाने से जुड़े लीक वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद विवादों में घिरे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया कि मीडिया को उनकी जेल के अंदर के फुटेज प्रसारित करने से रोका जाए। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने जैन की याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया और उनसे मामले में कल तक जवाब देने को कहा जब अदालत इस मामले को सुनेगी।

अदालत ने इससे पहले ईडी और जैन की कानूनी टीम को इस संबंध में हलफनामे और वीडियो की कोई सामग्री लीक नहीं करने का आदेश दिया था और मामले में उनसे शपथपत्र लिया था। अदालत सोमवार को जैन की ओर से दायर एक दूसरे आवेदन पर भी विचार करने वाली है जिसमें ईडी के खिलाफ कथित रूप से वीडियो फुटेज मीडिया में लीक करने के लिए अवमानना कार्यवाही की मांग की गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH