Sports

300 रनों की पारी खेल चुका ये बल्लेबाज टीम इंडिया से है बाहर, ट्ववीट कर लिखा- डियर क्रिकेट प्लीज मुझे एक और मौका दे दो

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर को अब भी टीम इंडिया में वापसी की आस है। करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में 303 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस मैच के बाद हर किसी के जबान पर करुण नायर का नाम था। लेकिन किसे पता था कि इस पारी के तीन महीनों के बाद करुण नायर को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट से पांच सालों से भी ज्यादा समय से बाहर चल रहे करुण नायर ने इसे लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया है। करुण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘डियर क्रिकेट प्लीज मुझे एक और मौका दे दो’। इसे देख कई लोग इमोशनल हो गए, जिसके बाद उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आपको बता दें की शानदार ट्रिपल सेंचुरी के बावजूद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक केवल छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 374 और वनडे के दो मेचों में 46 रन बनाए हैं। लेटेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही वे महाराजा टी 20 ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जहां उनका फॉर्म मिला-जुला रहा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH