Entertainment

शाहरुख खान ने माता वैष्णों देवी के किए दर्शन, ‘पठान’ की सक्सेस के लिए की प्रार्थना

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रविवार देर रात जम्मू स्थित माता वैष्णों देवी के दर्शन किए। बता दें कि शाहरुख लंबे ब्रेक के बाद अपनी फिल्म पठान लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म की सक्सेस की प्रार्थना लेकर शाहरुख ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान देर रात करीब 12 बजे मां के दरबार पहुंचे। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख रविवार को कटरा, जम्मू पहुंचे थे, वहां होटल में कुछ देर आराम करने के बाद वह वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हो गए. शाहरुख खान का मां के दरबार पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक कलर की जैकेट और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का वायरल वीडियो देख उनके फैंस गदगद हो रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH