मुंबई। किंग खान शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में कथित तौर पर जबरन घुसने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दो युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने आसपास काफी कचरा भी फैलाया और बंगले की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे। जब सिक्योरिटी स्टाफ की नजर पड़ी तो दोनों को धर दबोचा। सिक्योरिटी ने दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मन्नत में घुसे उन दो लोगों की उम्र 20 और 22 वर्ष है। उन्होंने खुद को शाह रुख खान का बहुत बड़ा फैन बताया। बहरहाल, उनके खिलाफ आईपीसी के तहत अनाधिकार प्रवेश और अन्य प्रासंगिक अपराधों का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, एहतियात के तौर पर शाह रुख खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि पिछले ही साल शाह रुख और गौरी ने ‘मन्नत’ के लिए नई नेमप्लेट ली थी, जो कि डार्क कलर वॉल पर चमकीली लाइट्स से सजी हुई है। मन्नत के बाहर अक्सर ही किंग खान के फैंस का जमावड़ा देखने को मिलता है। खुद शाह रुख अपने जन्मदिन पर फैंस को ग्रीट करने और उन्हें अपनी एक झलक दिखाने बालकनी में आते हैं। इस दौरान शाह रुख भरी भीड़ के साथ बालकनी से ही सेल्फी भी क्लिक करते हैं।