Regional

जय श्री राम कहने पर छात्र को मंच से उतारने वाली टीचर सस्पेंड, बोली- मैं खुद ब्राह्मण हूं

गाजियाबाद| गाजियाबाद के कालेज में एक छात्र को मंच से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसने मंच से ‘जय श्री राम’ कह दिया था| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| वीडियो में देखा जा सकता है कि जब छात्र मंच पर जाता है तो सामने बैठे छात्र जय श्री राम कहकर उसका स्वागत करते हैं, इस पर वह छात्र भी मंच से जय श्री राम बोल देता है. इस पर कॉलेज की महिला टीचर ममता गौतम छात्र पर काफी ज्यादा भड़क जाती हैं और उसे मंच से नीचे उतार देती हैं|

बवाल मचने के बाद ABES इंजीनियरिंग कॉलेज मैनेजमेंट ने प्रोफेसर डॉ. ममता गौतम और डॉ. स्वेता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है| जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई हुई है| इससे पहले, कॉलेज के निदेशक प्रो (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने बताया था कि, मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है| इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र पर एक्शन नहीं लिया जाएगा|

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ममता शर्मा ने घटना को लेकर अपना पक्ष रखा है| उन्होंने कहा “मुझे, मेरे सहयोगी और कॉलेज को जय श्री राम’ नारे से कोई दिक्कत नहीं है और नहीं रहेगा| वो लड़का मेरे सहयोगी से बहस कर रहा था| इसलिए कॉऑर्डिनेटर होने के नाते हम वहां गए थे| मेरे बारे में जातिगत टिप्पणी हो रही है, मुझे परेशान कर रही है| मैं ब्राह्राण ही हूं| वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे मैं परेशान हूं| किसी ने मेरे प्रति जाति और धार्मिक टिप्पणी की तो मैं कोर्ट जाउंगी|

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH