Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, लखनऊ व प्रयागराज के कमिश्नर भी इधर से उधर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 11 आईपीएस अफसर का ट्रांसफर कर दिया है। इन अफसरों में लखनऊ व प्रयागराज के कमिश्नर भी शामिल हैं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। आईपीएस अमरेंद्र सिंह सेंगर लखनऊ पुलिस के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। इनके पास लखनऊ जोन ADG का चार्ज है। वह SSB में आईजी रह चुके हैं। 2017 में जब राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे, तब वे उनके OSD थे।

आईपीएस प्रेम चन्द मीना की तैनाती अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में बरेली में थी। अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक/सी. एम. डी. पुलिस आवास निगम भेजा गया है। एस.बी. शिराडकर की तैनाती अभी तक पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ में थी। अब उनका ट्रांसफर करके अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन में किया गया है।

इसके साथ ही आईपीएस प्रकाश डी, बिनोद कुमार सिंह, जय नरायन सिंह, एल.वी. एन्टनी, देव कुमार का ट्रांसफर किया गया है। अमरेन्द्र कुमार सेंग, रघुवीर लाल, के. सत्यनारायण, बीडी पाल्सन और रमित शर्मा का ट्रांसफर किया गया है। रमित शर्मा की अभी तक तैनाती पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्ररेट, प्रयागराज में थी। अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण,अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन भेजा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH